About Us
सरल, सहज और रोचक ज्योतिषी के पक्षधर श्रीकांत सौरभ पेशे से शिक्षक हैं। पूर्व में 15 वर्षों तक पत्रकारिता के लिए रचनात्मक लेखन किए। ज्योतिषशास्त्र के विषय से जुड़ी नई किताबों का खूब अध्य्यन और कुंडलियों पर शोध इनकी प्राथमिकता में शामिल है। इनका ज्योतिषी में आना एक महज एक संयोग है। वर्षों तक कठिन संघर्ष झेलते हुए जब ज़िंदगी की परेशानियों से लगातार दो चार हुए। तो मन में ये सवाल आया कि मैं ही क्यों? मेरे साथ ही क्यों? आखिर कब तक? इन अंतहीन गूढ़ प्रश्नों का जवाब इन्हें फलित ज्योतिषी में मिला। इसके बाद परिजनों और मित्रों की कुंडलियां बांचते-बांचते कब मार्गदर्शक बन गए, पता ही नहीं चला। सोशल मंच पर इनकी कई भविष्यवाणी सफल रही हैं। इनकी सलाह से सैकड़ों जातकों ने अपनी जिंदगी बदली है। ये एस्ट्रोबोले चैनल से फेसबुक, यूट्यूब पर भी ज्ञान बांट रहे हैं।
हमारा उधेश्य?
एस्ट्रोबोले का संचालन सोनी ज्योतिष अनुसंधान केंद्र (प्रस्तावित ट्रस्ट) के माध्यम से होता है। हम अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा धार्मिक एवं मानव कल्याण में खर्च करते हैं। हमारा मिशन आम आदमी को फलित, अंक ज्योतिष, वस्तुशास्त्र से जुड़ा सही मार्गदर्शन देना है। हम ग्रहों के नाम पर डराकर, झूठी जानकारी से भ्रमित कर जातक से उगाही करने के सख्त विरोधी हैं। ना ही हम मुसीबत में पड़े लोगों को अनावश्यक कर्मकांड या रत्नों के जाल में उलझाते हैं। चूंकि ज्योतिष के दो भाग हैं गणित और फलित। गणित का काम विज्ञान करता है, जबकि फलित अध्यात्म है। हम विज्ञान और अध्यात्म के बीच संतुलन बनाकर रखने का ईमानदार प्रयास करते हैं।
क्या है ज्योतिषी?
इस नश्वर दुनिया में ना तो कुछ स्थायी है ना ही एकरूप। विविधताओं से भरे इस रहस्यमयी लोक में कोई भी जीव ग्रहों के प्रभाव से अछूता नहीं, यहां तक की प्रकृति भी। काल का चक्र हमेशा घूमते रहता है। ग्रहों एवं नक्षत्रों के आधार पर ही किसी मनुष्य का चाल, चरित्र और चेहरा तय होता है। इसी का अध्ययन ज्योतिष शास्त्र करता है। एक विज्ञान के रूप में यह विद्या अलग-अलग रूपों में सैकड़ों वर्षों से प्रचलित है। और ज्योतिषी का काम जातक की समस्या का पता लगाकर आसान समाधान बताना है।